यातायात पुलिस दुर्ग सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वह चालान के डर से नहीं स्वयं की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें।
सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में बिना हेलमेट वाहन चालन के दौरान सड़क दुर्घटना होने पर मृत्यु दर को रोकने हेतु जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सेन्ट्रल एवेन्यू मार्ग में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने हेतु दिये गये सख्त निर्देश के
परिपालन में यातायात पुलिस एवं थाने के बल के द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप अब 80% दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर वाहन चलाते नजर आने लगे हैं
हेलमेट की इस अभियान कार्यवाही में 1 फरवरी से आज दिनांक तक दुर्ग पुलिस द्वारा 1608 बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194 (घ) के तहत कार्यवाही की गई।
जो लोग अभी भी हेलमेट पहन कर वहां नहीं चला रहे हैं उन पर यातायात पुलिस दुर्ग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, यातायात पुलिस दुर्ग सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वह चालान के डर से नहीं स्वयं की सुरक्षा के लिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य धारण करें।