शासकीय विश्वनाथ यादव तामसकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के सम्मिलित तत्वधान में एक रैली निकालकर पुस्तकों एवं पुस्तकालय से संबंधित नारे लगाए
शासकीय विश्वनाथ यादव तामसकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षको एवं विद्यार्थीयो ने पोटीया कला दुर्ग एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोंटिया कला दुर्ग में पुस्तकालय प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत पुस्तकालय एवं पुस्तक से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीया प्रदान की
पठन पाठन के प्रति जागरूकता लाने हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोंटिया कला दुर्ग एवं शासकीय विश्वनाथ यादव तामसकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग के सम्मिलित तत्वधान में एक रैली निकालकर पुस्तकों एवं पुस्तकालय से संबंधित नारे लगाए रैली के प्रति स्थानीय नागरिको ने अपनी रुचि दिखाते हुए सराहना की
महा विद्यालय से रैली को प्रस्थान करवाते हुए प्राचार्य डॉ एम ए सिद्दकी ने विद्यार्थियों को निर्देशीत करते हुए अच्छी तरह से पुस्तक एवं पुस्तकालय से संबंधित उपयोगी जानकारी प्रसारित कर अपने लक्ष्य में सफल होने को बोला
महा विद्यालय के पुस्तकालय विज्ञान विभाग द्वारा पुस्तक एवं उससे संबंधित प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
समापन समारोह में पुस्तकालय विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार अहिरवार ने बच्चों के पठन प्रवृति विकसित करने हेतु उत्प्रेरित किया विद्यालय की प्रधान पाठीका सुलेखा सारपे ने पुस्तकालय प्रसार कार्यक्रम की सराहना करते हुए
भविष्य में इस प्रकार की आयोजना की उम्मीद की कार्यक्रम में भोजराज यादव ने पुस्तकालय में विकास प्रसार कार्यक्रम को उपयोगी बताया कार्यक्रम का संचालन डॉ राजलक्ष्मी पांडेय ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार चंद्राकर अनुराग पांडेय ललिता श्रीवास् का महत्वपूर्ण योगदान रहा