शहर के विभिन्न मंदिरों से आकर्षक शोभा यात्रा शहर के सभी मार्गों से होते हुए दोपहर 2.30 बजे तक रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग पहुंचेगी
आज 492 वर्षों के अथक संघर्ष के बाद श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजेंगे, जिसकी खुशियाँ अपार है, इस अपार आनंद को दुर्ग शहर में विविध कार्यक्रमो के माध्यम से सभी मंदिरों में अत्यंत धूमधाम से मनाने हेतु हम सभी वचनबद्ध हैं।
इस क्रम में प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या, रविवार दिनांक 21 जनवरी 2024 को 21 हजार श्रद्धेय भक्तों के द्वारा 21 श्रृंखलाओं के माध्यम से संगीतमयी हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया जायेगा। यह दुर्ग नगर की जनता के द्वारा रामलला को 21 हजार तोपों का अभिनंदन होगा।
इस गरिमामयी आयोजन में शहर के विभिन्न मंदिरों से आकर्षक शोभा यात्रा शहर के सभी मार्गों से होते हुए दोपहर 2.30 बजे तक रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग पहुंचेगी एवं सभी लोग एक साथ बैठकर संगीतमयी हनुमान चालीसा के 21 पाठ में सहभागी बनेंगे
आप सभी से विनम्रता के साथ सादर अनुरोध है कि आप अपने परिवार एवं इष्टमित्रों के साथ इस आकर्षक कार्यक्रम में सहभागी बने और इस आयोजन के साक्षी बने कार्यक्रम 3 बजे प्रारंभ होकर 5 बजे भारत माता की आरती के साथ सम्पन्न होगा ।
आयोजक भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समिति श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र अयोध्याधाम
विश्व हिन्दु परिषद, दुर्ग महाकाल भक्त परिवार, दुर्ग धर्मजागरण समन्वय, दुर्ग पं. दीनदयाल विचार प्रकाशन, दुर्ग
बजरंग दल, दुर्ग हिन्दू जागरण मंच, दुर्ग दुर्गा वाहिनी, दुर्ग श्री बजरंग अखाड़ा, दुर्ग
श्री सीताराम पंचायती मंदिर, पाँच कण्डिल चौक, दुर्ग
श्रीराम जानकी मंदिर आमदी मंदिर, रेल्वे स्टेशन, दुर्ग
श्रीराम जानकी मंदिर बड़ामठ, चण्डी चौक, दुर्ग
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, किला मंदिर, तमेर पारा, दुर्ग
श्रीराम जानकी मंदिर, अग्रसेन चौक, दुर्ग श्री चण्डी मंदिर, चण्डी चौक, दुर्ग
- श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर, पोलसाय पारा, दुर्ग


