पूर्व विधायक ताम्रध्वज साहू द्वारा करोड़ों रुपए का विकास कार्यों को लेकर कोई कमी एवं कसर नहीं छोड़ी गई कहीं महापौर और पार्षद उनके सपनों में पानी तो नहीं फेर देंगे
रिसाली निगम क्षेत्र के अंतर्गत महापौर शशि सिन्हा के दो वर्षों का कार्यकाल लगभग पुर्ण हो चुकी हैं। लेकिन यह कार्यकाल केवल नाममात्र गिनती का ही रहा ऐसा हम नहीं कह रहे हैं क्षेत्र में काफी चर्चित है एवं सुनने को मिला साथ ही आज भी इस रिसाली निगम क्षेत्र के लोगों को रोड़ नाली बिजली पानी जैसे अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं।
और न ही महापौर द्वारा वार्डों का निरक्षण एवं भ्रमण करना उचित नहीं समझते जिससे रिसाली निगम वासियों द्वारा काफी नराजगी जताई जा रही है। इस तरह से अगर देखा जाए तो रिसाली निगम वासियों के लिए महापौर फैल साबित हुई
1- आज तालाबों में सफाई नहीं होने से तालाबों कि स्थिति बहुत ही खराब हो गई जिससे पानी दूषित होने के कारण क्षेत्र के लोगों को अक्सर बीमार होने एवं संक्रमित होने कि खतरा लगातार बनी हुई हैं।
2- रिसाली निगम क्षेत्र में सड़कें बहुत ही जर्जर एवं बड़े बड़े गढ्ढे होने के कारण क्षेत्र के लोगों को अक्सर दुर्घटनाओं का भय लगातार बनी हुई रहती है।
3- रिसाली निगम क्षेत्र में गार्डन तो बना दिया गया है लेकिन कुछ गार्डनों को खोली गई तो वहीं कुछ गार्डनों को बंद करके आज भी रखी गई है साथ ही देख रेख एवं साफ-सफाई के आभाव में गार्डनों में बड़े बड़े घासफूस एवं कांटेदार वृक्ष होने से क्षेत्र के लोगों को कीड़े मकोड़े एवं सर्प जैसे छोटे बड़े जीव-जंतुओं के काटने का भय लगातार बनी हुई रहती हैं।
4- सुत्रो के अनुसार पता चला कि रिसाली निगम के महापौर निगम दफ्तर माह में एक दो बार ही आते हैं जिससे क्षेत्र के लोगों से मुलाकात भी नहीं होता और क्षेत्र की जनता अपनी समस्याओं को लेकर दर दर भटकते हुए सुनने में आते हैं।
5- रिसाली निगम क्षेत्र के सड़कों, तालाबों एवं गार्डनों कि साफ-सफाई से लेकर जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण नहीं होने से क्षेत्र में समस्याओं का अंबार देखने को मिला क्या महापौर क्षेत्र वासियों कि समस्याओं को दूर एवं निजात दिला पायेंगी ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा
रिसाली निगम क्षेत्र में पूर्व विधायक ताम्रध्वज साहू द्वारा करोड़ों रुपए का विकास कार्यों को लेकर कोई कमी एवं कसर नहीं छोड़ी गई लेकिन उन विकास कार्यों का माउंट्रीन नहीं होने से मेंटेनेंस एवं जीणोद्धार के आभाव में अनेकों विकास कार्यों आज क्षतिग्रस्त हो गई है।
और न ही महापौर द्वारा निरक्षण एवं भ्रमण करना उचित नहीं समझते कहीं पूर्व विधायक ताम्रध्वज साहू के सपनों में पानी तो नहीं फेर देंगे क्या ऐसे में गढ़बो नवा रिसाली का जो सपना है वह कैसे साकार हो सकेगा जिस तरह से निगम दफ्तर और वार्डों से नदारद रहते हैं समझ से परे है।
क्या भाजपाइयों द्वारा महापौर से इस्तीफे कि मांग करेंगे क्योंकि महापौर के दो वर्षों का कार्यकाल फैल साबित रहीं केवल पूर्व विधायक ताम्रध्वज साहू के नक्शे कदम पर चल रहे थे और अपनी जिम्मेदारियों को आज तक नहीं समझे जिससे क्षेत्र के लोगों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


