प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के पूर्व कोषाध्यक्ष लोकेश साहू के पिता जी थे स्वर्गीय श्री शिवकुमार साहू का जन्म लगभग 23 सितम्बर 1950 को हुआ और आज 12 जनवरी दिन शुक्रवार 2024 को स्वर्ग वास हुआ
दुर्ग जिला साहू संघ भिलाई के सलाहकार स्वर्गीय श्री शिवकुमार साहू का आज एक निजी अस्पताल में निधन हो गया आपको बता दें कि साहू जी का स्वर्गवास अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचाया गया था जहां साहू जी का निधन हो गया
स्वर्गीय श्री शिवकुमार साहू जी का जन्म 23 सितम्बर 1950 को हुआ और आज 12 जनवरी दिन शुक्रवार 2024 को स्वर्ग वास हुए साहू जी वर्तमान में सेक्टर बी मार्केट में निवास करते थे और उनका मूलनिवास बालोद जिले के भरदा खुर्द कचांदूर निवासी हैं।
स्वर्गीय श्री शिवकुमार साहू साहू समाज के अनेकों पद का निवार्ह किया गया साथ ही वर्तमान में साहू समाज में सलाहकार का दायित्व निभा रहे थे प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के पूर्व कोषाध्यक्ष लोकेश साहू के पिता जी थे
स्वर्गीय श्री शिवकुमार साहू आज हमारे बीच नहीं रहे से समाज और परिवार दो क्षति पहुंची है उनके द्वारा किए गए अनेकों अच्छे कार्यों एवं समाजिक योगदान लोगों एवं परिवारजनों के साथ बीते हुए पल हमेशा के लिए हमारे मन-मस्तिष्क में यादगार के रूप में बना रहेगा
अंतिम विदाई में दर्शन करने हेतु गांव के ही मुक्ति धाम हेतु प्रस्थान के लिए 13 जनवरी दिन शनिवार को सुबह करीब 11 बजे ले जाएंगे आप सभी से अपील है कि मिट्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्वर्गीय श्री शिवकुमार साहू को अपने श्री चरणों में स्थान देवें


