हमारे देश का इतिहास अनेकानेक वीर बालकों के साहसिक कार्यों से भरा हुआ अपने बच्चों को भी राष्ट्र और धर्म के प्रति प्रेमभाव सीखना आवश्यक – सांसद विजय बघेल
दुर्ग शहर – वीर बाल दिवस पर जिला भाजपा दुर्ग संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में संतराबाड़ी दुर्ग स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और शबद कीर्तन सुना। इस दौरान शबद कीर्तन में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल,
विधायकद्वय ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव शामिल हुए। भाजपा नेताओं ने गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को अल्पायु में दी शहादत को नमन किया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह के दो मासूम पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह सर्वोच्च साहस के साथ क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए थे। उन्होंने धर्म परिवर्तन के बजाय शहादत को चुना, उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे देश का इतिहास अनेकानेक वीर बालकों के साहसिक कार्यों से भरा हुआ है, उनकी वीरता को नमन करते हुए अपने बच्चों को भी राष्ट्र और धर्म के प्रति प्रेमभाव सीखना आवश्यक है इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर का दिन वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया है।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भारत का इतिहास बलिदानों से भरा हुआ गौरवशाली इतिहास है। आजादी के 75 वर्ष तक सच्चे बलिदानियों की वीरता को नमन नहीं किया गया बल्कि उनका इतिहास छुपाया जाता रहा लेकिन आजादी की अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे बलिदानियों की स्मृति को नमन करने का कदम बढ़ाया है।
विधायकद्वय ललित चंद्राकर और गजेंद्र यादव ने कहा कि 9 और 7 वर्ष की कम उम्र में धर्म की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बालकों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के महान जीवन की प्रेरणा से देश का हर बालक-बालिका ओतप्रोत हो इसी भावना को बल देने के लिए गुरु गोविंद सिंह के मासूम पुत्रों की शहादत पर वीर बाल दिवस घोषित किया गया है।
गुरुद्वारा में हुए शबद कीर्तन में जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक, जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, देवेन्द्र टंडन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

