वार्डों में अनेकों जगहों के बोरिंग खराब एवं नल पाईप लाईन निकेज होने से क्षेत्र के लोगों को आए दिन पानी कि समस्याओं से जूझना
दुर्ग नगर निगम के जल गृह विभाग कार्यालय इन दिनों भगवान भरोसे चल रहें हैं। हम इसलिए कह रहे हैं कि इस कार्यालय में न कर्मचारी दिखाई देते हैं। और न ही अधिकारी दिखाई देते हैं और न ही इन कर्मचारियों कि पुछपरक करने वाले कोई जिम्मेदार अधिकारी आते हैं।
और न ही यहां के कर्मचारियो के आने जाने के कोई टाईम टेबल नहीं है। अपने हिसाब से आना जाना करते हैं जब भी इस कार्यालय में कोई भी हितग्राही अपने कामकाज एवं क्षेत्र में पानी कि किल्लत एवं पाईप लाईन निकेज जैसे अनेकों समस्याओं को लेकर आते हैं।
तो कर्मचारियों से लेकर अधिकारी अपने कुर्सी से नदारद रहते हैं। हितग्राहियों को अपने काम के लिए चक्कर लगाने के कारण एक दिन के काम महिनों लग रही है। जब हमने इस सम्बन्ध में जिम्मेदार अधिकारी को फोन करके पुछा तो उसने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि आने से पहले फोन लगाने होंगे आपकों बता दें कि
यहां उपस्थित कर्मचारियों को ये भी पता नहीं कि किस क्षेत्र बोरिंग एवं नल खराब है। इतने आलस्य हो गए है कि वार्डों में निरक्षण एवं भ्रमण करना उचित नहीं समझते जल कार्यलय में सुबह से शाम तक प्राईवेट ठेकेदारों कि जमावड़ा लगे रहते हैं
ऐसा लगा मानो यह कार्यालय प्राईवेट ठेकेदारों के भरोसे चल रहे हैं। दुर्ग शहर के अनेकों वार्डों में पाईप लाईन निकेज होने से कई लीटर पानी ऐसी ही बह रही है। वार्डों के अनेकों जगहों पर बोरिंग खराब पड़ी हुई है। एक तरफ नगर निगम प्रशासन द्वारा पानी बचाना जल ही जीवन का नारा लगाते दिखाई देते हैं।
तो वहीं दुसरी ओर कई लीटर पानी बर्बाद होते दिखाई दे रहे हैं। आज इन्हीं कर्मचारियों कि लापरवाही बरतने के कारण शहरवासियों को कभी सुबह तो कभी शाम को पानी नसीब हो रहें है। तो वहीं जिम्मेदार अधिकारी हाथ में हाथ डालकर मौन बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

