जिला प्रशासन को गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करने कि आवश्यकता क्योकि इस 10% दस प्रतिशत अवैध कब्जों एवं अवैध अतिक्रमणों के कारण 90% नब्बे प्रतिशत लोगों कि जांन जोखिम भरा एवं घटनाओं को अंजाम
दुर्ग शहर स्थित पटेल चौक से तहसील कार्यालय होते-होते ज्योति आप्टिकल पाचकंडील से लेकर जैन मंदिर तक कुछ व्यापारियों द्वारा होडिंग बोर्ड एवं अपने व्यापार को सड़क तक फैलाकर रखने कि वजहों से ग्राहकों द्वारा अपने दोपहिए एवं चार पहिए वाहनों को सड़क में रखकर खरीदरारी करते दिखाई देते हैं।
और न ही व्यापारियों द्वारा किसी भी प्रकार के पार्किंग व्यवस्था नहीं रखने के कारण सुबह से लेकर शाम तक इस रोड़ में जाम कि स्थिति निर्मित रहती हैं।
जिससे उस लाईन एवं क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस क्षेत्र के अवैध कब्जों एवं अवैध अतिक्रमणों को शीघ्र हटाई जाए जिससे अवागमन सरल एवं सुगम हो सकें

