दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों में पांच वर्षों तक विधायक एवं चार विभागों का महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू अपने विधायकी भी नहीं बचा पाए ग्रामीण अंचलों एवं शहरी क्षेत्रों में जब हमारे चैनल द्वारा सर्वे करने पर पता चला और लोगों के बीच चौक चौराहों में जो चर्चाएं खुलकर सामने आई और जो कमियां सुनाई दी गई इस पर विचार विमर्श करने कि आवश्यकता
चुनाव हारने का मुख्य कारण उनके ही करीबियों लोग ही निकले ऐसा सुनने में आया कि जिसको जिसको जिम्मेदारियां दी गई उन लोगों ने ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह नहीं कि गई जनता कि आवाज जनता कि नाराजगी जिसका प्रणाम मंत्री को आज हार का सामना करना पड़ा सुधार एवं अमल करने कि आवश्यकता
1) गांवों के लोगों एवं सरपंचों के माध्यम से छनकर सुनने में आया कि उनके अनुसार क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हुआ। जिससे लोग काफी नराजगी जताई गई
2) लोगों से छनकर सुनने में आया कि मंत्री के हस्तक्षेप उनके सहयोगियों एवं उनके बेटों के मनमानी के चलते हार का मुख्य कारण बना।
3) सुनने पर छनकर जो सामने आई कि मंत्री द्वारा अपने से ज्यादा जिन लोगों को अपने समझकर चुनाव मेनेजमेंट का जिम्मेदारी दिया गया उन्हीं लोगों ने विश्वासघात किया गया।
4) क्षेत्र के लोगों से छनकर लोगों के माध्यम से सुनने में आया कि मंत्री जी को अपने समाज से ज्यादा दुसरे समाज के लोगों को ज्यादा महत्व एवं अपने से ज्यादा बाहरी लोगों पर ज्यादा विश्वास करना।
5) लोगों के माध्यम से सुनने में आया कि मंत्री के पास किसी काम लेकर जाने पर उस काम को दुसरे लोगो को थोप देने से वह काम ही नहीं होता बल्कि उनके लोगों द्वारा घुमाकर रख देना।
6) क्षेत्र के लोगों के माध्यम से सुनने में आया कि मंत्री जी को महत्वपूर्ण चार चार पद मिलने के बाद भी उन पदो को सही दायित्व नहीं निभाई गई अपनों के बीच उलझनों में फंसे रहे
7) मंत्री जी के दुर्ग स्थित मिनाक्षी नगर निवास स्थान से एक किलोमीटर कि दुरी पर स्थित पद्मनाभपुर चौकी को थाना बनाकर लावारिस छोड़ दिया कुछ जीणोद्धार नहीं कि गई
8) मंत्री जी अपने निवास क्षेत्र महाराजा चौक एवं बोरसी होकर रोजना आना-जाना करते दिखाई दिए लेकिन सड़क संकरा होने से सैकड़ों लोगों कि जांन गई लेकिन आजतक इस क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं सोचे क्षेत्र के लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुई।
9) प्रदेश के चार चार विभागों के मंत्री रहने के बाद भी उनके निवास क्षेत्र बोरसी के लोगों द्वारा किसी काम को लेकर जाते थे तो यह सुनने में आता था कि यह मेरे क्षेत्र में नहीं आता।
10) पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों एवं नालियों कि निर्माण में घटिया निर्माण किया गया और आज पुरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में जगह-जगह पर सड़कें गढ्ढे दिखाई दिए लेकिन आज तक ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
11) छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध एवं आंनलाईन सट्टा पट्टी के बाजारों पर कोई लगाम एवं अंकुश नहीं लगाई गई जिससे अपराधिकतत्व के हौसले हुए बुलंद प्रदेश के लोगों के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण साबित।
12) आज मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू अपने क्षेत्र एवं समाज के लोगों के साथ मेलजोल घुल-मिल कर रहते और किसी काम को लेकर पहुंचे लोगों को प्राथमिकता देते तो शायद आज उनका विधायकी जिंदा रहती पद प्रतिष्ठा आसानी से नहीं मिलता इसके लिए कड़ी मेहनत एवं संघर्ष करने कि आवश्यकता होती हैं। क्षेत्र कि लोगों कि समस्याओं और परेशानियों को समझना जरूरी हैं। ये मैं नहीं कहता क्षेत्र के लोगों जनता का कहना है।

