दुर्ग शहर के कुछ भ्रष्ट निगम ठेकेदारों के मनमानी के चलते अनेकों कामों में गुणवत्ताहीन दिखाई चालू होने के कुछ ही दिनों में बंद कर बील पास के लिए भाग-दौड़ ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती क्योंकि सभी का कमीशन बंधी हुई
दुर्ग शहर के पोंटिया कला मीडिल स्कूल में एक ठेकेदार द्वारा बाउंड्री वॉल करने का ठेके पर काम पर लिए गए हैं। लेकिन काम शुरू करते ही कालम खड़े होने के बाद ठेकेदार द्वारा महिनों से काम बंद कर दिया गया है।
जहां उस स्थान पर लोगों का आवाजाही निरंतर चलता रहता है बाउंड्री वॉल काम मेन रोड से लगें होने के कारण आने जाने वाले को अक्सर दुर्घटनाओं का भय लगातार बनी रहती है। सुनने में आया कि शायद काम बंद बील पास नहीं होने के कारण रुकी हुई हैं।
आपको बता दें कि इस बाउंड्री दीवाल खड़े होने से पहले ही टेडहे मेडहे दिखाई दिए ऐसा लगा मानो बाउंड्री वॉल दीवाल होने से पहले ही बाउंड्री वॉल दीवाल जमीन पर गीर तो नहीं जाएंगे और न ही इस काम को देखने के लिए कोई जिम्मेदार व्यक्ति एवं अधिकारी नहीं आते
इससे साफ जाहिर होता है। कि इन सभी के मिलीभगत से लाखों का काम भ्रष्टाचार हों रहा है और इस भ्रष्टाचार में सभी का कमीशन बंधा हुई तो नहीं है।
तभी तो जो ठेकेदार को काम करने ही नहीं आता उसे काम ठेके पर दे दिए जाते हैं ताकि भ्रष्टाचार आसानी से कर सकें और न ही ऐसे ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं होती

