सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है जिसमें आठ balik हैं और एक नाबालिक है। घटना में प्रयुक्त रद्द चाकू स्टिक डंडा और गाड़ियां जपती ki ja rahi hai
दिनांक 21.11.2023 को utai चौक के पास गणेश odiya नाम के लड़के उसके कुछ साथियों ने गौतम कन्नौज नाम के लड़के को rod,चाकू और डंडे से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचा था जिस पर से थाना कोतवाली में धारा 307,34 का apradh panjibadh kar गया था
मारपीट के संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ था jis वीडियो में गणेश उड़िया आपसी ranjis की वजह से गौतम kannoje को rod ko से उसके सीने में marte huye दिख रहा है इसके अलावा एक जो आरोपी था वह उसको सर में पीछे तरफ डंडे से मारा था
जो नाबालिक लड़का है उसने यह वीडियो बनाया था मारपीट करने के बाद में आरोपी जो उसी के मोहल्ले के जो लड़के हैं उन लड़कों के साथ में गाड़ी में बैठकर भाग गए थे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है जिसमें आठ balik हैं और एक नाबालिक है।
सभी आरोपियों को घटना के 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया और रिमांड पर भेजने की तैयारी की जा रही है घटना में प्रयुक्त रद्द चाकू स्टिक डंडा और गाड़ियां जपती ki ja rahi hai

