कूड़ा दान छाप 7 नम्बर पर बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने कि अपील शहरवासियों से किया गया…
दुर्ग शहर के मतदाताओं से मेरा निवेदन है की छत्तीसगढ़ को 23 वां साल लग चुका है 23 साल में युवा अवस्था शुरु हो जाता है जिसमें व्यक्ति भविष्य के वारे में सोचता है जिस तरह हर व्यक्ति 23 साल की उम्र में भविष्य को लेकर चिंता करता है।
उसी तरह में आपका अपना बेटा, आपका भाई ध्रुव कुमार लंगूर सोनी आपके भविष्य को लेकर चिंतित हूं। दुर्ग शहर विधानसभा से गेरे देव तुल्य मतदाता यदि मुझे चुनकर छत्तीसगढ़ के विधानसभा भेजते हैं तो
मैं आपसे वादा करता हूं कि निम्नलिखित कार्य दुर्ग विधानसभा में कराऊंगा.. यह मेरा दुर्ग शहर की विधानसभा के लिए शपथ पत्र है…
1. दुर्ग शहर से मेरे विधायक बनने के बाद तत्काल सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी की सबसे ऊंची प्रतिमा दुर्ग रेल्वे स्टेशन के बाहर लगाई जायगी।
2. दुर्ग शहर के 60 वार्डों को 4 जोन में बांटकर हर जोन के विकास कार्यों के लिए प्रतिनिधि नियुक्त कर शहर के मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान और निगरानी रखेंगे। शहर के 60 वार्डों में साफ सफाई की विशेष व्यवरथा एवं निचली बस्तियों के साथ पूरे शहर में ड्रेनेज सिस्टम की शानदार व्यवस्था की जाएगी।
4. शहर के सभी वार्डों में समरया निदान केंद्र खोले जाएंगे जहां आम जनता की समर या का तत्काल समाधान हो सकेगा।
5. शहर में मल्टीलेवल पार्किंग इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित और मेट्रो सिटी मार्केट के तर्ज पर विकसित किए जाएगा।
6. मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
7. विधायक वनते ही शहर की पाइप लाईन को 15 दिन के अंदर बदली किया जाएगा। जिससे डेंगू पीलिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके।
8. आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को 12 वीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क क्लास दी जाएगी, कामकाजी लोगों के लिए नाइट कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी।
9. विधायक निधि से शहर के विकास में एवं कई स्थलों में डोमशैड निर्माण कराया जाएगा।
10. हर साल खेल अलंकरण उत्सव मनाया जाएगा जिरामें दुर्ग शहर की खेलप्रतिभाओं को पुरुरकृत कर उनका उत्साह वर्धन किया जाएगा।
11. शहर चारों जोन में शानदार गार्डन और स्थानीय स्तर पर ठहरने के लिए एसी युक्त रैन बसेरे का निर्माण किया जाएगा।
12. जिले के एकमात्र सबसे बड़े रविशंकर स्टेडियम का जीर्णोध्दार कर पास में ही इंडोर स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा।
13. शिवनाथ नदी के किनारे पिकनिक रपॉट और रिवरव्यू बनाया जाएगा।
14. दुर्ग शहर के सभी 60 वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
15. शहर के सभी तालाबों का सौन्दर्याकरण कर तालाबों मध्य आकर्षक फव्वारो के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
16. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कंपनियों का वीपीओ कॉल सेंटर स्थापित कर युवाओं को रोजगार दिलाना एवं समय-समय पर येरोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय रतर, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के जरिए बेरोजगारों को लाभ मिलेगा।
17. शहर के सभी सामुदायिक भवनों को निःशुल्क रूप से आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
18. शहर को सुंदर और व्यवस्थित यनाते हुए मेट्रो सिटी की तर्ज पर नाइट चौपाटी का निर्माण एवं कामकाजी लोगों के लिए नाइट कॉलेज का भी निर्माण कराया जाएगा।
19. शहर में शुद्ध पेयजल के लिए नवीन पानी टंकियां के निर्माण एवं नदी के पानी को शुद्ध करने के लिए फिल्टर प्लांट बढ़ाये जाएंगे।
20. शहर के सभी वार्ड को रमार्ट वार्ड बनाना ताकि दुर्ग विधानसभा को स्मार्ट विधानसभा यने। 21. मातृशक्ति को 5000 की राशि प्रति महीना
22. घरेलू बिजली फ्री। 23. सरकारी रकूलों में ड्रेस एवं बरा की सुविधा निःशुल्क 24. सुव्यवस्थित एपरोच रोड निर्माण कराना।
25. अपराध रोकथाम एवं नशा मुक्त के लिएसभी वार्डो में सुविधा युक्त क्लीनिक मातृशक्ति को मिलेगी नौकरी ।।
26. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ठेका प्रथा यंद कर नियमित्तीकरण करना ।
आप सभी दुर्ग शहर के देव तुल्य मतदाता भाइयों और बहनों से अपील है कि एक बार। छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी के प्रत्याशी ध्रुव कुमार लगूंर सोनी को अपना बहुमूल्य मत देकर विजयी बनावे ।

