ग्राम पंचायत धनोरा के ग्रामीणो द्वारा काफी आक्रोशित दिखाई दिए। कहीं आने वाले चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को इनके नराजगी का सामना करना न पड़े
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा चुनाव प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार घोषित कि गई। आपको बता दें कि इससे पहले विधायक पद का दायित्व निभा चुके हैं।आज हम आपको ग्राम पंचायत धनोरा के बारे में अवगत कराएंगे। दरासल इन दिनों क्षेत्र के लोगों को मूलभूत जैसे गंभीर समस्याओं एवं सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
आपको बता दें कि गांव कि गलियों में नल कनेक्शन लगाने के नाम पर सड़कों कि खोदाई करके छोड़ दिए गए हैं। लेकिन नल कनेक्शन नहीं लगना दूर कि बात पाईप लाईन से लेकर पानी टंकी कि निर्माण ही आज तक नही हुई है। इस गांव में निस्तारित करने के लिए बहुत से तालाब है।
लेकिन किसी भी तालाब का जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण को लेकर आज तक कोई पहल नहीं कि गई। गलियों में उबड़-खाबड़ सड़क होने से क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही नालियों एवं कचडो कि सफाई नहीं होने से पुरे क्षेत्र में गंदगी कि आलम एवं स्वच्छता अभियान फैल साबित हुई।
और न ही बच्चों के मनोरंजन हेतु इस गांव में कहीं पर भी खेल मैदान नहीं है। इस गांव के लोगों ने कहा कि गांव में बीक रहे शराब भट्टी को बंद किया जाए। सुनने में आया कि इस गांव में क्षेत्र के विधायक द्वारा विकास के नाम करोड़ों रुपए खर्च किए गए। लेकिन कहां खर्च किए ये आज तक किसी को पता नहीं चला।
ऐसा लगा मानो विकास कार्यों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही करते दिखाई दिए। ग्राम पंचायत धनोरा के ग्रामीणो द्वारा काफी आक्रोशित दिखाई दिए। कहीं आने वाले चुनाव में विधानसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को इनके नराजगी का सामना करना न पड़े