जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें 25 पुलिस कमिश्नर और एसपी, 9 डीएम और चार सचिव व विशेष सचिव भी शामिल हैं।
छत्तिसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने कलेक्टर-एसपी को हटाने का आदेश दिया है। जिन अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है।
उनमें रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा, दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा, कोरबा एस पी उदय किरण, बिलासपुर के एडिश्नल एसपी अभिषेक महेश्वरी और दुर्ग के ए एस पी संजय ध्रुव शामिल हैं।
आचार संहिता के लागू होने के दो दिन बाद ही निर्वाचन आयोग ने तीन नौकरशाहों को फ़ौरन हटाए जाने का निर्देश दिया है। आज शाम प्रदेश के दो IAS और तीन SP को हटाने का फरमान जारी किया है।
दो कलेक्टर और तीन पुलिस अधीक्षकों के समय पूर्व से पदस्थ रहने और शिकायत के बाद आयोग ने यह कदम उठाया है।जानकारी के मुताबिक हटाए जाने वाले कलेक्टरों में बिलासपुर कलेक्टर संजीव झा, रायगढ़ कलेक्टर तारण प्रकाश सिनहा शामिल हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षकों में दुर्ग एसपी शलभ सिनहा, कोरबा एसपी उदय किरण और राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा शामिल हैं। बिलासपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी और दुर्ग के एडिशनल एसपी संजय ध्रुव शामिल हैं। आयोग ने अपने आदेश में हटाने का कारण चुनाव कार्यों मे दिलचस्पी न लेना लिखा है।
हटाए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपने कनिष्ट अधिकारी को सौंपने कहा है। आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कल शाम तक तीन नामों को पेनल मंगाया है। उसमें से किसी एक नाम पर टिक लगाकर कलेक्टर, एसपी की नियुक्ति होगी।
चुनाव आयोग ने काम में ढिलाई को लेकर बुधवार को 5 चुनावी राज्यों में कई बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश दिया। जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें 25 पुलिस कमिश्नर और एसपी, 9 डीएम और चार सचिव व विशेष सचिव भी शामिल हैं।
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एक समीक्षा के दौरान चुनाव आयोग ने पाया कि कुछ अधिकारियों का प्रदर्शन ‘असंतोषजनक’ था और मतदान के लिए लालच देने को शराब की अवैध सप्लाई जैसे विभिन्न मामलों को लेकर उनका रुख गंभीर नहीं था।
अफसरों को अपना प्रभार तत्काल सौंपने का आदेश
चुनाव आयोग ने जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, उनसे कहा है कि वे अपना प्रभार तत्काल संबंधित जूनियर अधिकारियों को सौंप दें। आयोग ने संबंधित राज्य सरकारों को भी आदेश दिया है कि वे गुरुवार की शाम तक अधिकारियों की एक लिस्ट भेजें जिन्हें ट्रांसफर किए गए अफसरों की जगह पर नियुक्त किया जा सके।
बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 7 से 30 नवंबर के बीच विधानसभा चुनाव होने हैं और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने चुनावों की तारीखों का एलान करते हुए सोमवार को कहा था कि इनकी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए पूरे प्रयास किए गए हैं।