जिला प्रशासन के द्वारा गृहमंत्री के क्षेत्र होने के बाद भी बोरसी चौक, महाराजा चौक, पोंटिया कला चौक एवं जेल चौक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाया गया तो हम आम नागरिकों से क्या उम्मीद करें…
दुर्ग शहर पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक मासूम बच्चा आर्यन पिता खिलेशवर प्रसाद सोनबोईर उम्र लगभग 13 वर्ष विद्युत नगर बोरसी क्षेत्र का रहने वाले है।
आपको बता दें कि आर्यन प्रसाद साहू फुटबाल खेलते थे और अपने घर से बीना बताऐ करीब 3:00 बजे के अपनी साईकिल लेकर कहीं चले गए हैं।
आर्यन प्रसाद साहू शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा पद्मनाभपुर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज कैमरे में उनके घर के पास ही लगें एक कैमरे में सीधे जातें दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन चौक में पहुंचने के पश्चात महाराजा चौक कि ओर गए या फिर बोरसी कि ओर गए यह पता अभी तक नहीं चल पाई परिजनों द्वारा रात्रि कालीन तक ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता अभी तक हाथ नहीं लगी
सुत्रो के अनुसार पता चला कि उस आर्यन प्रसाद साहू के परिजन के रिस्तेदार ग्राम पंचायत कोड़ियां में निवास करते हैं। परिजनों द्वारा वहां भी पतासाजी कि गई लेकिन वहां भी नहीं मिला
आर्यन के दोस्तों के यहां भी पतासाजी कि गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली उनके परिजन बहुत ही चिंतित दिखाई दे रहे हैं। आखिर गए तो कहा चला गया
आर्यन प्रसाद साहू का इस तरह घर से बीना बताऐ यूं चले गए क्या परिजनों द्वारा आर्यन प्रसाद साहू को किसी बात को लेकर डांट तो नहीं दिए जिससे गुस्सा में आकर कहीं दूर तों नहीं चले गए
आर्यन प्रसाद साहू के पिता जी आर्मी में जगदलपुर स्थित पदस्थ हैं। करके सुनने में आया कहीं स्टेशन में अपनी साईकिल को खड़ा करके किसी ट्रेन में तो नहीं बैठ गए
आर्यन प्रसाद साहू को घर से बाहर निकले लगभग 12 घंटे से ऊपर हो गई है। अपने साईकिल लेकर घर से निकले पुलिस और परिजन दोनों आर्यन को ढूंढने में जी-जान लगा दिया गया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि कईयों बार पुलिस प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील कि गई कि लोगों द्वारा लाखों करोड़ों के घर बनाते हैं। लेकिन घर में या फिर घर के सामने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाते जिससे लोगों को लगातार बड़ी घटनाओं का भय बनीं रहती हैं।
जिला प्रशासन के द्वारा गृहमंत्री के क्षेत्र होने के बाद भी बोरसी चौक, महाराजा चौक, पोंटिया कला चौक एवं जेल चौक में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाया गया तो हम आम नागरिकों से क्या उम्मीद करें
किसी को पता चलता है तो इस नम्बर पर सम्पर्क कर हमें जानकारी प्रदान करने कि कृपा करें 7999454005