बेनर पोस्टरों होडिंग बोर्ड एवं दिवालों में लिखी गई राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापनों को कब तक हटाया एवं मिटाया जाएगा
चुनाव आयोग के आदेश का पालन नहीं कर रहे दुर्ग जिला प्रशासन हम इसलिए कह रहे हैं।
कि आज 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक राजनीतिक पार्टियों के झंडे एवं बेनर पोस्टर शहर में लहराते दिखाई दे रहे हैं।
अभी तक शहर के घनी आबादी क्षेत्रों एवं वाईसेफ फ्लाई ओवर ब्रिज के आलावा और कई क्षेत्रों में राजनीतिक दलो पार्टियों के बेनर पोस्टर होर्डिंग बोर्ड एवं झंडे पोल खंभे में लहराते दिखाई दिए
इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। इससे साफ जाहिर होता है। कि राजनीतिक दबाव के चलते शहर के लगे झंड़े एवं बेनर पोस्टर को नहीं निकाली गई
अब यह देखना होगा कि इन बेनर पोस्टरों होडिंग बोर्ड एवं दिवालों में लिखी गई राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापनों को कब तक हटाया एवं मिटाया जाएगा

