जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष के नीज निवास में भेंट मुलाकात कर आभार व्यक्त किया…
दुर्ग जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल एवं समस्त पदाधिकारियों के सहयोग एवं कड़ी मेहनत आज रंग लाई क्योंकि जिला साहू संघ के पास कोई भी बड़ा कार्यक्रम कराने के लिए समाज के पास खुद का बडा सा जगह नहीं होने के कारण
आज समाज के लोगों को कर्मा महोत्सव, परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह जैसे कार्यक्रम कराने के लिए किराए के भवन या फिर किसी दुसरे समाज के भवनों को उपयोग करना पड़ता था लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जिला साहू संघ दुर्ग को ग्राम पंचायत हनोदा में
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू के अथक प्रयास से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा भूमि आबंटित हुई भूमि आबंटन होने पर जिला साहू संघ के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
अब समाज के लोगों को छोटे बडे कार्यक्रम कराने के लिए किराए के भवन लेने कि आवश्यकता नहीं है। शीघ्र ही हनोदा के भूमि को चिन्हित कर भूमि पूजन किया जायेगा आपको बता दें कि ग्राम पंचायत हनोदा में दुर्ग जिला साहू संघ को
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा साहू समाज को लगभग 2.5 ढ़ाई एकड़ ( जमीन) भूमि आबंटित कि गई जिससे समाज के सभी पदाधिकारियों एवं साहू समाज के लोगों में उत्साह दिखाई दिए
समाज के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू के नीज निवास जाकर भेंट मुलाकात कर आभार व्यक्त करते दिखाई दिए
इस प्रकार जिला साहू संघ की बहुत पुरानी भूमि आवंटन कि मांग आज कहीं न कहीं भरोसे के सरकार में पुरी होती दिखाई दिए इस भूमि आबंटन में जिला प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर समाज के सभी पदाधिकारियों कि सहयोग से आज साहू समाज को भूमि आबंटित हुई 

