पोंटिया कला , बोरसी क्षेत्र, एवं जोगी नगर में नई योजनाओं के साथ जिस कड़ी में एक और मील का पत्थर रखते हुए करोड़ों का लोकार्पण व भूमि-पूजन किया गया
शहर में लगातार स्वास्थ्य एवं शिक्षा की दिशा में नई योजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया जा रहा है जिस कड़ी में एक और मील का पत्थर रखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बोरसी पोटिया क्षेत्र में 3.6 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया।
जिसमें वार्ड 52 हनोदा रोड स्थित कन्या विद्यालय का 1.5 करोड़ की लागत से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में उन्नयन, 36-36 लाख की लागत से वार्ड 52, पंचशील नगर वार्ड 51, कंडरा पारा वार्ड 34 व जोगी नगर में हमर क्लिनिक
सहित वार्ड 54 पोटिया में 80 लाख के मांगलिक भवन व 5 लाख के धोबी समाज भवन वार्ड 53 मरार समाज भवन में बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वोरा ने कहा कि शहर के आउटर वार्डों के लिए विशेष कार्ययोजना बना कर राशि स्वीकृत कराई जा रही है।
वार्ड 52 में उत्कृष्ट विद्यालय का निर्माण होने से आसपास के 6 वार्डों के छात्र छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त होगा साथ ही हमर क्लिनिक में प्रतिदिन एमबीबीएस डॉक्टर की मौजूदगी से घर के निकट ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का मुफ्त निराकरण होगा।
वोरा ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देध दिया । उन्होंने बोरसी विद्यालय के पुराने भवन के संधारण हेतु 10 लाख की राशि भी स्वीकृत की।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा, वार्ड पार्षद प्रेमलता साहू, गायत्री साहू, अनूप चंदनिया, पोषण साहू भोजराम पटेल समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।