छोटी सी बच्ची का शव बेलौदी घाट के पास एवं उमाकांत साहू बोरसी का शव नदी के बहाव के चलते पीपरछेडी के पास मिली हुई है।
दुर्ग पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिवनाथ नदी में उमाकांत साहू बोरसी दुर्ग निवासी उम्र लगभग तेईस वर्ष द्वारा खुदकुशी करने हेतु नदी में छलांग लगाने कि मामला सामने आईं हैं। सुत्रो के अनुसार दरासल आपको बता दें कि
बीती रात करीब आठ बजे अपने घर से दोस्त के बड्डे मनाने जा रहा हूं। मैं आकर घर में खाना खाऊंगा करके बीना खाना खाएं दोस्त के बड्डे पार्टी में अंजोरा स्थित हमारा ढाबा में चलें गए। उसके बाद अपने दोस्तों के साथ बड्डे पार्टी में शामिल होकर दोस्तों के साथ बड्डे पार्टी मनाया गया।
बड्डे पार्टी में दोस्तों के अलावा कुछ लड़कियां भी शामिल थी। रात्रि करीब अपने दोस्तों को यह कहकर घर जानें लगे। कि मैं घर जा रहा हूं घर में मै खाना खाऊंगा घर के लोगों द्वारा मुझे खाना खाने के लिए देख रहे है। ऐसा अपने दोस्तों को कहा कि लेकिन दोस्तों ने उस लड़के को बड्डे पार्टी में आया हैं।
कम से कम एक रोटी तो खा के जा ऐसा बोलकर रोक लिए गए। उस बड्डे पार्टी में दो लड़कियां भी शामिल थी। उनके दोस्तों के द्वारा जो लड़कियां लाई गई थी। उसे छोड़ने के लिए उमाकांत साहू को कहें कि उन लड़कियों को जा मेरे कार में उन लोगों को छोड़ कर आने कहकर अपने कार के चाबी दिए।
उमाकांत ने उन लड़कियों को कार से छोड़कर भी आया। उस दौरान दोस्तों के साथ किसी पुरानी बातों को लेकर विवाद होने कि बात भी सामने आई हैं। फिर हमारा ढाबा से अकेले अपने मोटरसाइकिल लेकर घर के लिए निकले। फिर अचानक शिवनाथ नदी तट पर पहुंच कर
अपने बुलट को नदी किनारे खड़ी कर पर्स मोबाइल चस्मा घड़ी सब गाड़ी के पास छोड़ कर नदी पर छलांग लगाई। ऐसे कौन-सी बात रही होगी जो खुदकुशी करने को मजबूर हो गए। ऐसा सुनने में आया कि उनके ही दोस्तों ने करीब रात्रि बारह बजे के आसपास परिजनों को फोन करके यह बताया कि
उमाकांत साहू नदी में छलांग लगा दिए हैं। परिजनों द्वारा सुनने के बाद रहा नहीं गया और तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस के टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन रात्रि अधिक होने एवं पानी गिरने के कारण कुछ भी करना सम्भव नहीं था। फिर पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह SDRF के माध्यम से खोजबीन कराएंगे कहकर वहां से चले गए।
दुसरे दिन पुरे दिनभर SDRF टीम और लोकल मछुआरों द्वारा खोजबीन जारी रखा गया। लेकिन नदी में पानी कि तेज बहाव एवं लगातार पानी गिरने के कारण जलस्तर भी बढ़ने लगी। जिससे पता लगाना मुश्किल रहा। आपको बता दें कि पिछले दिनों शिवनाथ नदी में कार डूबने कि घटना हुई थी। जिसमें कि उस कार में पांच लोग सवार थे।
लेकिन चार लोगों का शव बरामद किया गया था इसके लिए SDRF एवं NDRF एवं लोकल मछुआरों के बीस बीस के टीम बनाकर उफनती नदी में ढूंढने कि प्रयास कि जा रही थी अभी-अभी पता चला कि छोटी सी बच्ची का शव बेलौदी घाट के पास एवं उमाकांत साहू बोरसी का शव नदी के बहाव के चलते पीपरछेडी के पास मिली हुई है।
दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग स्थित मर्चुरी भेज दी गई है। मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज खंगालने एवं पुछताछ करने के बाद ही पता चल पायेगा कि साजिश या खुदकुशी थी


