कांकेर। कांकेर जिले के अंतगढ़ ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद सरकारी स्कूल की एक छात्रा, एक क्लर्क और 4 टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्कूल में कुछ दिन पहले 8वीं की छात्रा की तबीयत ठीक नहीं होने पर उसकी जांच कराई गई तो RT-PCR सैंपल देने के बाद होम आइसोलेशन में रहने की जगह स्कूल आती रही। 13 जनवरी को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तब तक संक्रमण स्कूल में फैल चुका था। स्कूल का क्लर्क संक्रमित होने के बाद भी शादी समारोह में शामिल होने चला गया। बता दें कि कांकेर में अब तक के सबसे ज्यादा 130 नए केस मिले हैं। आंकड़ों की बात करें तो औसतन 50 मरीज हर दिन मिल रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित कर रही है, बावजूद इसके लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।