रायपुर। सांसद राहुल गांधी का साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर डोम में आदिवासी परम्परा और रीति से उनका तिलक लगाकर तथा बाइसन मुकुट पहनकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साथ रहे। सांसद राहुल गांधी ने बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी और पूज्य आंगा देव की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। बता दें कि सांसद राहुल गांधी के आगमन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. मुख्य कार्यक्रम स्थल में बाल गायिका आरुषि के छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर लोग थिरकते रहे.
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1489135265935667200?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1489135265935667200%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fvoiceexpress.in%2F2022%2F02%2F03%2Fmp-rahul-gandhi-reaches-science-college-ground-see-vedio%2F