Gold And Silver Price Today: अमरीकी बाजारों से लेकर भारतीय बाजार तक सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू बाजार में सोने की कीमत (Gold Price Today) में 60 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 200 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा की गिरावट है। वहीं बात विदेशी बाजारों की करें तो गोल्ड स्पॉट करीब 3 डॉलर सस्ता हुआ है। जबकि वायदा बाजार में गिरावट थोड़ी हल्की है। वहीं सिल्वर स्पॉट में 0.51 फीसदी की गिरावट नजर आ रही हैफ। वर्ना कॉमेक्स पर सिल्वर पूरी तरह से फ्लैट है।
घरेलू बाजार में सोने की कीमत में गिरावट
घरेलू बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 65 रुपए प्रति दस ग्राम है और दाम 47890 रुपए प्रति दस ग्राम पर हैं। जबकि आज सोना 47950 रुपए के साथ ओपन हुआ था, गिरावट की वजह से सोना 47853 रुपए के स्तर पर भी गया। वैसे एक दिन पहले सोना 47917 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि एक दिन पहले सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली थी।
घरेलू बाजार में चांदी भी सस्ती
घरेलू बाजार में चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 61700 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 61673 रुपए प्रति किलोग्राम पर भी पहुंची। वैसे आज चांदी 62 हजार रुपए के साथ ओपन हुई थी। जबकि एक दिन पहले चांदी के दाम 61898 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिले थे।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं बात विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की बात करें तो गिरावट का माहौल बना हुआ है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत 1.20 डॉलर की गिरावट के साथ 1814.60 डॉलर प्रति ओंस बनी हुई है। जबकि गोल्ड स्पॉट 1.77 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1817.45 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी न्यूयॉर्क में 23 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ गई हैं। कॉमेक्स मार्केट में चांदी 22.91 डॉलर के साथ फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 22.90 डॉलर प्रति ओंस पर है।