Covid Cases in India: देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 16 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases in India) की बात करें इसके मामले भारत में 8,209 हो गए हैं. कल के आंकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 फीसदी की बढ़त हुई है. टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.